spot_img

प्रतिभा शहरों की मोहताज नहीं होती….

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद:

प्रतिभा शहरों की मोहताज नहीं होती। प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र से पाकर 12वीं सीबीएसई की परीक्षा में 88 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले भूली सरस्वती विद्या मंदिर के मेधावी छात्र पंकज कुमार मंडल को आज जिला परिषद सदस्य अशोक सिंह ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। 

गोविंदपुर प्रखंड के नगर कियारी गांव का रहने वाला पंकज बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी तेज था और दसवीं कक्षा में उसने नगर कीयारी हाई स्कूल में टॉप किया था. पंकज की सफलता पर पूरे गांव को नाज है | वहीं जिला परिषद सदस्य अशोक सिंह ने बतलाया की दिल  में जज्बा हो मन में लगन तो बड़ी से बड़ी बाधा रास्ता बदल देती |  

 दादा ने चाय दुकान चला कर पढ़ाया पोते को: 

गरिबी मे रहकर भी पंकज के पिता और दादा ने गांव से दुर भुल्ली में एक छोटे से किराये के मकान मे रहकर पंकज की पढाई करवाई। पंकज के पिता कोर्ट में वकील के सहायक हैं जबकि उसके दादा जी चाय की दुकान चलाते हैं । सबसे बड़ा सहयोग सरकारी स्कूल की शिक्षीका मीरा जी ने किया। जिन्होंने सरकारी स्कुल के बच्चे को अपने पैरवी पर इंग्लिश मिडीयम स्कुल मे दाखिला दिलवाया और रोजाना समय निकाल कर पढाई भी करवाई। आज पुरे गांव के लोगो ने उन्हे भी धन्यवाद दिया। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!