देवघरः
देवघर में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है.
देवघर-पुरनदाहा बायपास रोड स्थित जमुनाजोर पुल के नीचे से एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया है. जमुनाजोर के गंदे पानी में पत्थरों के बीच बच्ची का शव अटका मिला है.
नवजात के शव को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्ची की इलाज के दौरान मौत हुई है. नवजात के शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते के साथ ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस प्रथम दृष्ट्या बच्ची की इलाज के दौरान मौत होने की बात कह रही है और कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा कि शव को दफन करने के बजाये परिवार वालों ने नाले में फेंक दिया.
बता दें कि जमुनाजोर पुल के आस-पास कई निजी क्लिनिक भी है. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है.