spot_img

5 km दूर से ही होगी निगहबानी, पानी की बोतल भी नहीं ला सकते साथ

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

 रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद: 

25 मई को धनबाद के बलियापुर हवाईपट्टी में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की घड़ी अब नजदीक आने को है। स्थानीय पुलिस प्रशासन सुरक्षा के ख्याल से कई तरह के कदम उठा रही है।

रहेगी कड़ी सुरक्षा: 

धनबाद SSP मनोज रतन चौथे ने कहा कि तीन लेयरों में पीएम नरेंद्र मोदी का सुरक्षा घेरा होगा। पहला घेरा पांच किलोमीटर के दायरे में होगा। दूसरा एक से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में और तीसरा सबसे नजदीक जो सुरक्षा घेरा SPG के हाथों में होगी।

पानी की बोतल पर भी नो एंट्री: 

धनबाद एसएसपी ने कहा कि पानी की बोतल या अन्य वैसी कोई चीज अपने साथ ना लाएं। अपने साथ जो दूर से फेंकी जा सकती हो। जिसमें पानी की बोतल भी शामिल है। क्योंकि दोपहर में प्रोग्राम है, इसीलिए पंडाल के अंदर ही पानी की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले आम पब्लिक अगर पानी बोतल, थैला लेकर आते हैं तो उन्हें कार्यक्रम में प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी।

फोटो लेने पर पाबंदी रहेगी: 

एसएसपी मनोज रतन चौथे ने जनता से अपील की है कि कार्यक्रम में ऐसी किसी भी चीज को साथ लेकर नहीं आएं जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे। उन्होंने कहा कि जिसमें कैमरा फैसिलिटी रहेगी वह भी मंजूर नहीं की जायेगी। किसी भी आम पब्लिक के लिए फोटो लेने पर पाबंदी रहेगी। 

पर्याप्त सुरक्षा बल: 

27 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। जहां भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी। उन स्थलों पर वाहनों की जांच के बाद ही आगे भेजा जाएगा।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त बल के लिए मुख्यालय से अनुसंशा की गई थी। मुख्यालय से पर्याप्त सुरक्षा बल प्राप्त कर लिया गया है। 

कुल मिलाकर PM के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं. अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं जब प्रधानमंत्री झारखण्ड की जनता को कई सौगात देंगे। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!