spot_img
spot_img
होमखबर25 मई को PM मोदी रखेंगे AIIMS की आधारशिला, MP निशिकांत ने...

25 मई को PM मोदी रखेंगे AIIMS की आधारशिला, MP निशिकांत ने लिया तैयारियों का जायज़ा

Asian Games: भारत ने घुड़सवारी में 41 साल बाद जीता स्वर्ण


देवघरः 

25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर की जनता को सौगात देने जा रहे हैं. देवघर में एम्स की आधारशिला पीएम द्वारा रखी जायेगी. 

PM रखेंगे एम्स की आधारशिला: 

झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर के देवीपुर प्रखंड में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का निर्माण होना है. जिसका आॅन लाइन शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 मई 2018 को किया जाएगा. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को धनबाद पहुंचेगे. धनबाद से ही देवघर एम्स और हवाई अड्डा विस्तारिकरण का आॅनलाईन शिलान्यास करेंगे. एम्स स्थल पर आॅनलाईन शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. 

सांसद ने लिया जायज़ाः 

एम्स शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. वहीं तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को गोड्डा लोकसभा के सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे एम्स स्थल पहंुचे और चल रहे कार्यों का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. 

यहां के लोग भी कर सकते हैं पीएम से बातः 

गोड्डा लोकसभा सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद से एम्स और देवघर हवाई अड्डा का आॅनलाईन शिलान्यास करेंगें. इस दौरान टू वे लाइव कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री यहां के लोगों से बात करेंगें और अगर यहां के लोग चाहेंगें तो प्रधानमंत्री से बात कर सकते हैं. सांसद ने कहा कि संतालपरगना के लिए एम्स और हवाई अड्डा दोनों बहुत बड़ा सौगात है. खासकर एम्स सबसे बड़ा सौगात है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की इच्छा थी कि एम्स स्थल पर ही कार्यक्रम हो. उसी कार्यक्रम की तैयारी को देखने के लिए यहां आए हैं. कार्यक्रम में सरकार के तीन मंत्री रहेंगें, सारे विधायक रहेंगें और सभी सांसद और विधायकों से कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया गया है. सारी व्यवस्था को देखने के लिए आए थे ताकि सफलता पूर्वक कार्यक्रम किया जा सके. कल तक सारी तैयारी पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगी.  

1100 करोड़ की लागत से बनेगा एम्सः 

एम्स स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे गोड्डा लोकसभा सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे ने बताया कि अभी 1100 करोड़ की लागत से एम्स का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. लेकिन दो तीन साल में उम्मीद है करीब 300 करोड़ की लागत और बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि इससे करीब 12 करोड़ लोग झारखंड, कोयलांचल, संतालपरगना, बिहार का भागलपुर प्रमंडल, मुंगेर प्रमंडल, बंगाल का वर्द्धमान जिला, यहां के सभी लोग लाभान्वित होंगें. 12 करोड़ लोगों को उनके घर में एम्स मिलेगा. इससे बड़ी सौगात और सुविधा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नहीं दे सकते थे.

ओपीडी की जल्द शुरूआतः

सांसद निशिकांत ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जो ऋण है यहां की जनता कभी नहीं उबार पाएगी. जिसमें मैं भी शामिल हूं. उन्होंने बताया कि इसे बनने में करीब चार साल लगेगा लेकिन ओपीडी इसी साल के अन्त या अगले साल के शुरूआत में फंक्शनल हो जाए उसके लिए प्रयास किया जाएगा. बाबा की कृपा रही को हम सक्सेसफुल हो जाऐंगें.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!