spot_img

पांच माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, हत्या का आशंका


साहेबगंज:

पांच महिना की गर्भवती थी महिला, संदिग्ध मौत ने परिजनों को सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया।

घटना साहेबगंज के मुफस्सिल थाना के देहारी गांव की है. जहाँ एक पांच महिना की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत हो गयी है. महिला के मायके वालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि वर्षा कुमारी की शादी साहेबगंज के देहारी गांव में 22 अप्रैल 2016 को हुई थी. वह पांच माह की गर्भवती थी. अचानक ससुराल से फ़ोन गया कि वर्षा की तबियत खराब हो गयी है, लेकिन जब यहां पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. 

परिजनों का कहना है कि अक्सर सुरालवालों द्वारा उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. इन्ही लोगों ने उसे मार दिया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेज़ार कर रही है. साथ ही मामले की छानबीन कर रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!