spot_img

पत्नी की हत्या का था आरोप, पति ने उठाया खौफनाक कदम

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर/जसीडीहः 

जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी अजानटोला गांव से 16 मई को एक मामला सामने आया कि पति सहित सास-ससुर ने एक विवाहिता की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के उद्येश्य से शव को जला दिया.

मामले को लेकर मृतका के परिजनों द्वारा जसीडीह थाना में हत्या कर शव को जलाने का आवेदन दिया गया. मृतका के पति और सास ससुर को विवाहिता के हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

थाना में शिकायत के बाद से ही पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गयी थी. लेकिन इससे पहले की पूरा मामला सामने आ पाता हत्या आरोपित पति सिंटु यादव ने मंगलवार को जसीडीह-मधुपुर रेलवे ट्रैक पर पलंगा पहाड़ी के निकट चलती ट्रेन के सामने आकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.

घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस सदलबल घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया.

घटनास्थल पर मौजूद जसीडीह थाना के एसआई एन0 पासवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. मृतक के उपर अपने पत्नी की हत्या का अरोप था. जिससे डरकर सिंटु यादव ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. वहीं जसीडीह पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!