धनबाद:
धनबाद में पेट्रोल डीजल मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ जेएमएम कार्यकर्ता रिक्शा, ठेला व साईकिल के साथ सड़कों पर उतरे। जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश टुड्डू ने सरकार पर जमकर हमला बोला।
मूल्य में बेतहाशा वृद्धि से आम जनता परेशान:
रमेश टुडू ने कहा कि पेट्रोल डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि से आम जनता, व्यापारी वर्ग और किसान त्रस्त है। डीजल की कीमत बढ़ने से किसान खेती करने में असमर्थ हो रहे है। खेती के लिए उपयोग में लाये जाने वाले ट्रैक्टर का खर्चा वहन नहीं कर पा रहे। छोटे मध्यम व्यपारियो का व्यवसाय प्रभावित हो चूका है।
आम जनता पर अतरिक्त बोझ:
जेएमएम के नेताओं ने कहा की आम जनता के ऊपर मूल्य वृद्धि अतिरिक्त बोझ की तरह है। लगातार मूल्य वृद्धि के बाद अब तो जैसे लोगो को रिक्शा ,ठेला तथा साईकिल पर ही आवागमन के लिए आश्रित होना पड़ेगा। भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर है। चुनाव के वक़्त किये वायदे से यह सरकार मुकर चुकी है। महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी है।
जिला सचिव पवन महतो ने कहा कि रिक्शा ठेला के साथ यह प्रदर्शन सरकार को यह बतलाने का प्रयास है कि पेट्रोल डीजल के मूल्य में इसी तरह वृद्धि होती रही तो वह दिन दूर नहीं होगा जब लोगो को आवागमन के लिए रिक्शा, ठेला पर ही आश्रित रहेगा।