spot_img

सड़क हादसे में पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी की मौत

रिपोर्ट: आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह: 

गिरिडीह में लगातार रफ्तार का कहर टूट रहा है और लोगों की जानें जा रही है। ताजा घटनाक्रम है सरिया थाना क्षेत्र की. यहां खेदुवा नदी के समीप एक पिकअप वैन की जद में एक बाइक सवार आ गया। 

घटना में मोटरसाइकिल पर सवार हज़ारीबाग़ के चौबे गांव निवासी अब्दुल वाहिद की मौत मौके पर ही हो गई। बताया गया कि पिकअप वैन और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हुई जिसके बाद यह हृदयविदारक घटना घटी। घटना की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। 

बताया जा रहा है कि मृतक अब्दुल वाहिद सरिया पीडब्ल्यूडी  विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में पदस्थापित था और अपने घर हज़ारीबाग़ के चौबे से ड्यूटी करने ऑफिस जा रहा था. तभी बीच रास्ते में अब्दुल वाहिद के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. 

घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गयी थी लेकिन मौके पर पहुंची सरिया पुलिस के पहल पर सड़क जाम को हटा दिया गया. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!