spot_img

कोयलांचल के छात्रों के लिए खुशखबरी, झरिया में ही होगा आरएसपी कॉलेज का निर्माण

रिपोर्ट:बिपिन कुमार

धनबाद:

कोयलांचल के छात्रों के लिए खुशखबरी है. सरकार झरिया आरएसपी कॉलेज को फिर से झरिया में ही स्थापित करने जा रही है. जिसके लिए सरकार  ने 15 करोड़ की राशि जिला प्रशासन को आवंटित कर दी है.

बहुत जल्द जगह चिन्हित कर नया आरएसपी कॉलेज को शिलान्यास कर काम प्रारंभ किया जायेगा। ये बातें धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने झरिया में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कही। 

आग के खतरा को देखते हुए राज्य सरकार ने कॉलेज को किया था शिफ्ट:

आग के खतरा को देखते हुए आरएसपी कॉलेज को बलियापुर प्रखंड के बैलगड़िया में शिफ्ट कर दिया गया था, जो फ़िलहाल बैलगड़िया से ही चल रही है. मगर छात्र संगठन के लगातार विरोध के कारण राज्य सरकार ने झरिया में ही आरएसपी कॉलेज के लिए नया भवन का निर्माण के लिए 15 करोड़ की राशि आवंटित की है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!