spot_img

PM के आगमन की तैयारी ज़ोरों पर, प्रधान सचिव ने लिया जायजा

रिपोर्ट:बिपिन कुमार

धनबाद:

धनबाद में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर आज झारखण्ड के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने धनबाद के बलियापुर स्थित प्रधानमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। 

25 मई को पीएम का कार्यक्रम बलियापुर में:

25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सिन्दरी हिन्दुस्तान उर्बरक रसायन खाद कारखान का शिलान्यास, देवघर ऐम्स और देवघर एरपोर्ट का विस्तारीकरण का शिलान्यास, घरेलू गैस पाईप लाइन शिलान्यास के साथ कई नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम बलियापुर स्थित हवाई पट्टी में होगा। जिसका जायजा सुनील कुमार बर्णवाल ने लिया और जिला प्रशासन के तैयारियों से प्रधान सचिव संतुष्ट दिखे। साथ ही पूरा सभा स्थल वाइ फाई जोन रहने की बात कही।

तैयारियों से संतुष्ट दिखे प्रधान सचिव:

प्रधान सचिव के साथ कमिश्नर पूजा सिंघल भी थीं। साथ ही जिले के आला अधिकारी डीसी, एसएसपी, एसडीओ सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रधान सचिव ने कर्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों का जायजा लिया साथ ही जिले के अधिकारियों से जानकारी ली।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!