देवघर:
करौं थाना क्षेत्र के रांगासिरसा गांव के पास एक ट्रैक्टर के पलट जाने से मौके पर ही ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर में सवार एक अन्य मजदूर भी बुरी तरह जख्मी हो गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रांगासिरसा से करौं की रास्ते ट्रैक्टर जा रहा था. अचानक मुख्य सड़क पर ही ट्रैक्टर पलट गया. जिस कारण ट्रैक्टर सड़क से काफी नीचे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत मौके पर ही हो गई.
मृतक झरी भोक्ता गिरिडीह जिला के गांडेय थाना झरकट्टा गांव का बताया जाता है. वहीं घायल मजदूर मिहिलाल हेंब्रम भी इसी गांव का है. उक्त ट्रैकटर से गड्ढा खोदने का काम किया जाता था. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा किया. इधर घायल का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.