गिरिडीह:
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अजीडीह गांव में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. महिला के साथ मारपीट कर हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
महिला के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पाए गए है. फ़िलहाल मौके पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर मामले की अनुसन्धान शुरू कर दी है. प्रारंभिक अनुसन्धान में यह पाया गया कि महिला के साथ दो बच्चे और एक पुरुष के संग स्थानीय ग्रामीणों ने देर रात को देखा था. अहले सुबह एक नवनिर्मित मकान के छत पर महिला का जख्मी हालत में लाश पड़ा हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव मिश्रा के मुताबिक महिला के साथ मारपीट की गयी है. स्थानीय ग्रामीण भी इस घटना से हतप्रत है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की पहली वारदात है.