देवघरः
देवघर का ज्यादातर हिस्सा ड्राई ज़ोन में आता है. गर्मी आते ही यहां पेयजल की भारी किल्लत हो जाती है. नल, नदी, नाले सुखने लगते हैं. ज्यादातर क्षेत्रों में बोरिंग भी फेल हो जाता है. ऐसे में लोगों का एकमात्र सहारा होता है सप्लाई वाटर. हालांकि भीषण गर्मी में सप्लाई वाटर पर भी आफत आ जाती है. लेकिन ताजुब की बात तो तब है जब जो पानी बचा है उसे भी जेसीबी बर्बाद कर देता है.
जी हां, देवघर में एक-एक बुंद के लिए लोग जहां सप्लाई वाटर की नलों पर टकटकी लगाये बैठे रहते हैं. वही पाईप बीच में ही पानी बहा देता है. हालांकि यह जानबुझ के नहीं होता लेकिन जो हो रहा वो सही भी कहाँ है. यह हम नहीं यहां के लोग कह रहे हैं.
शनिवार को भी ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला. देवघर नगर थाना के सामने वाटर सप्लाई पाईप लाईन टूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. लोग आते-जाते रहे और बीच सड़क पर पानी का तेज़ फव्वारा बहता रहा. पानी यूँ ही बर्बाद होता देख लोगों ने विभाग के प्रति नाराज़गी व्यक्त की.
दरअसल, रोड किनारे पेवर्स बिछाने का कार्य किया जा रहा है. उसी दौरान जेसीबी से वाटर पाईप लाइन फट गया और नगर थाना के सामने हज़ारों लीटर पानी बर्बाद होता रहा. बाद में नगर निगम को सूचना दी गयी जिसके बाद पानी के बहाव को रोका गया.
बता दें कि अक्सरां इस तरह पानी बर्बादी के सूचना आते रहती है. कुछ दिन पहले ही हंसकूप के पास पाईप लाईन टूट जाने से हज़ारों लीटर पानी बर्बाद हो गया था. उससे पहले दो बार कचहरी रोड पर हो रहे पूल निर्माण के दौरान भी वाटर पाईप लाईन फट गया था. ऐसे में बार-बार हो रहे पानी के बर्बादी को विभाग द्वारा आपस में काॅर्डिनेशन बना रोकने की जरूरत है.