spot_img

ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखने वाले ऑटो चालकों पर गिरी गाज

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर:

जमशेदपुर शहर में ट्रैफिक नियमो को ताक पर रखकर ऑटो चलाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने गाज गिराना शुरू कर दिया है.

सिटी एसपी प्रभात कुमार ने खुद सड़क पर उतरकर ट्रैफिक नियमो को ताक पर रखकर चलने वाले कई ऑटो को पकड़ा और फाइन कसना शुरू कर दिया। 

SP

आठ दिन पूर्व सिटी एसपी ने शहर के तमाम ऑटो चालक संघ के साथ बैठक की थी और उसे ट्रैफिक नियमो से सम्बंधित कई दिशा-निर्देश देते हुए चालकों को नियमानुसार ऑटो चलाने का आग्रह किया था. समय अवधी देकर उनको सूचित किया था तभी भी ऑटो चालक नही सुधरे तो सिटी एसपी ने ऑटो वालो को नियम के विरुद्ध चलाने पर पकड़ना शुरू कर दिया है, जिसमे सीटी एसपी प्रभात कुमार,  ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ शहर के कई चौक-चौराहों में यह अभियान चलाया।

इस दौरान ऑटो के दाहिने तरफ सेफ्टी रड, ऑटो के पीछे चालक का नाम तथा फोटो, ऑटो के पीछे सेफ्टी रेडियम, आइना तथा दस्तावेज आदि की जाँच की गई.

ऑटो

सीटी एसपी प्रभात कुमार ने कहा की पूर्व में ही बैठक के दौरान सभी को निर्देश तथा समय सीमा दी गई थी. समय समाप्त होने के बाद ही यह अभियान शुरू की गई है. लगातार यह अभियान जारी रखा जायेगा.  इस दौरान नियमो की अवहेलना करने वाले चालकों के ऑटो को जब्त कर थाने ले जाया गया। जहाँ उनसे फाइन भी वसूला गया है.

वहीँ सिटी एसपी ने कहा की विगत दिनों ऑटो के द्वारा भी कई क्राइम को अंजाम दिया गया था. जिसपर भी अभियान में विशेष नजर रखा जा रहा है .

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!