बोकारो:
गोमिया विधानसभा क्षेत्र में पार्टियों के बीच जुबानी जंग अब तेज हो गयी है.
भाजपा की ओऱ से अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रसार करने आए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सासंद कोडरमा रविन्द्र राय ने आजसू को आड़े हाथो लिया.
उन्होंने कहा कि परिपक्वता का अभाव है. एनडीए में रहकर गोमिया चुनाव में रहना अनैतिक है. कहा कि आजसू की भी सही जीत यही होगी कि गोमिया में कमल खिले.
वहीं झामुमो पर वार करते हुए सासंद ने कहा कि झामुमो की लंबी पंरपंरा है. वह हिंसक राजनीति करने का दबाव बनाने की राजनीति करता है. इसका अंत होना चाहिए. अन्य विपक्षी पार्टियों के बावत सांसद ने कहा कि सिर्फ अपनी लाज बचाने के लिए सभी झामुमो के साथ है.