देवघर/जसीडीहः
जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित गंगटी नावाडीह गांव के बहियार में बने कुंए से संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता का शव बरामद किया गया है. मृतका के पिता द्वारा ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
मृतका साबरा खातुन के पिता द्वारा हत्या का आरोप मृतका के पति पर लगाया गया है. मृतका के पिता का कहना है कि उनके दामाद द्वारा लगातार उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. उसी ने उनकी बेटी को मार दिया है. साक्ष्य छुपाने के लिए कुएं में फेंक दिया गया है.
वहीं, लाश की सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पााएगा.
फिलहाल घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया लगता है कि कुआं में गिरने से महिला की मौत हुई है. पिता द्वारा हत्या का आवेदन दिया गया है. पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है.