spot_img

सड़क किनारे पेड़ से लटकती मिली लाश

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन

रिपोर्ट: देवाशीष भारती 

जामताड़ा:

नाला-जामताड़ा मुख्य सड़क के किनारे एक पेड़ पर लटकती लाश मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई।

लाश जशपुर गांव के सामने मिली है। लाश की पहचान नहीं हो पा रही है लेकिन उसकी उम्र 55 साल के आसपास है। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ लाश को देखने के लिए उमड़ पड़े। यह लाश एक पेड़ पर टंगी हुई थी। लोगों ने बिंदापाथर थाना को घटना की सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंचकर लाश को नीचे उतारा। पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन उस व्यक्ति के पास से कोई भी ऐसी चीज़ नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके।

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिंदापाथर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!