spot_img

ससुरालवालों पर हत्या कर शव जलाने का आरोप, सभी फरार

रिपोर्ट: राजकुमार

देवघर/जसीडीह: 

जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित रोहिणी अजानटोला गांव में विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्येश्य से शव को जलाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर मृतका के परिजनों द्वारा जसीडीह थाना में आवेदन दिया गया है. जिसे लेकर जसीडीह पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

दुमका जिले के सरैया थाना क्षेत्र स्थित बुटातरी गांव के विन्देश्वरी मंडल की बेटी का विवाह 10 वर्ष पहले रोहिणी अजानटोला निवासी सिन्टु यादव से की गयी थी. विवाहिता से दो पुत्री और एक पुत्र भी है. मंगलवार को विवाहिता के पति द्वारा मृतक महिला के मायके वालों को यह सूचना दिया गया कि वह बीमार है और अस्पताल में भर्ती है.

घटना के बारे में मृतका की मां ने बताया कि सूचना मिलते ही वह अपने पुत्र और भाई के साथ जब देवघर अस्पताल पहुंची तो वहां वह अपनी बेटी को नहीं देख दामाद को फोन पर बातचीत की. जिस बारे में दामाद ने बताया कि उसकी बेटी का देहान्त हो चुका है. इतने में जब मृतका के मायके वाले बेटी के ससुराल गये तो घर में ताला बंद पाया गया और अगल-बगल से यह जानकारी मिली की शव को जलाने के लिए कोतनियां नदी ले जाया गया है. इसकी सूचना तुरंत जसीडीह पुलिस को दी गयी.

सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस सदलबल कोतनियां नदी पहुंची और जलाये गये शव के कुछ अंश को बरामद कर लाया गया. पुलिस को देखते ही सभी फरार हो गये हैं. मामले में जसीडीह पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!