spot_img

सब्ज़ी व्यवसायी से लूट मामले का देवघर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया उद्भेदन

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

देवघर:

बुधवार को आसनसोल मुंशी बाजार के रहने वाले थोक सब्ज़ी व्यवसायी उमेश साव से देवघर के मिना बाज़ार में दिनदहाड़े पाँच लाख की लूट की घटना का देवघर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है. 

पुलिस ने थोक व्यवसायी से लूट मामले में एक आरोपी युवक करण राउत को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. देवघर SP नरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेससवार्ता के ज़रिये जानकारी दी कि घटना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और तकनिकी मदद से लूटे गए 4.5 लाख नगद की बरामदगी और कांड में संलिप्त अपराधी करण राउत उर्फ़ करण जयसवाल को गिरफ्तार किया गया है. SP ने बताया कि घटना में व्यवसायी के एक नज़दीकी की भूमिका संदेहास्पद लग रही है.

नगद

बुधवार को दोपहर बाद मीना बाज़ार स्थित सब्ज़ी विक्रेताओं से कलेक्शन कर लौट रहे थोक व्यवसायी उमेश साव से पिस्टल सटा और फायरिंग कर एक बाइक सवार तीन युवकों द्वारा पांच लाख की लूट की गयी थी. कांड में संलिप्त युवकों में देवघर के सनवेल बाज़ार का रहने वाला करण राउत ने गिरफ्तारी के बाद अपने गुनाह को स्वीकार किया। ब्यान के आधार पर उसके जटाही मोड़ स्थित टैडी बियर के कारखाने से लूटे गए 4.5 लाख बरामद किया गया. साथ ही अन्य तीन आरोपी सागर राउत, रवि केशरी और गौरव नरौने  की तलाश जारी है. 

घटना को अंजाम देने से एक सप्ताह पहले सागर राउत और गौरव नरौने द्वारा रेकी किया गया. साथ ही व्यवसायी द्वारा पैसे ले जाने की सुचना उपलब्ध कराने, रुपया खपाने और अपराधियों के पलायन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका करण राउत की रही. 

देवघर कलिरखा का रहने वाला आरोपी गौरव नरौने, जलसार का रहने वाला सागर राउत और रवि केशरी का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!