spot_img

विवाहिता की संदेहास्पद मौत, दहेज़ हत्या का आरोप

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

रिपोर्ट: आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह: 

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतिलेदा गांव में एक खबर ने माहौल सन्न कर दिया। यहाँ महज दो साल पहले ब्याह कर आई पूजा की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गई। पूजा का बेजान शरीर फाँसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया। घटना को लेकर जितनी मुँह उतनी बातें हो रही। कोई इसे आत्म हत्या बता रहा, तो कोई साजिशन हत्या से जोड़कर देख रहा।

बताया गया कि मृतक पूजा का पति सूरत में रहकर काम करता है। पूजा यहां अपने सास ससुर के साथ रह रही थी। घटना के बाद से ही मृतक के सास ससुर फरार हैं जिससे संदेह की सुई उधर भी घूम रही है। मृतक के परिजन भी संभावना जाता रहे हैं कि पूजा को सास ससुर ने मारकर टांग दिया है।

परिजनों का कहना है कि पति की गैरहाजिरी में पूजा के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित किया करते थे। इस बार भी वट सावित्री पूजा की सामग्री ख़रीदने को लेकर पूजा का झंझट सास-ससुर से हुआ था।

इधर घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुँच कर एक यूडी केस दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्म हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृतक के परिजनों की तहरीर पर जांच पड़ताल की जाएगी। अगर आरोप में सच्चाई हुई तो हत्यारे बख्शे नहीं जायेंगे।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!