spot_img

बीएसएल कर्मी के आवास से दस लाख की संपत्ति चोरी

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


बोकारो: 

 
बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो सी आवास संख्या 04-281 निवासी बीएसएल कर्मी सुधीर कुमार के घर में मंगलवार की रात चोरी हुई.
 
इस घटना में चोरों ने आवास का ताला तोड़कर घर में रखे लगभग दस लाख रुपये मूल्य का सोना-चांदी का जेवरात और दस हजार रुपया नगद चोरी कर लिया है. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जांच कर पुलिस वापस लौट गई.  सुधीर की पत्नी श्री देवी बोकारो जनरल अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है. सुधीर कुमार बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम विभाग में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं.
 

आवास में ताला बंद कर शादी समारोह में गए थे:

घटना के संबंध में सुधीर ने बताया कि वह मंगलवार रात छ्ह बजे अपनी पत्नी के साथ बोकारो में ही एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे. इस दौरान आवास में ताला बंद था. रात डेढ़ बजे करीब जब पति-पत्नी अपने घर लौटे तो आवास के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर में रखें तीनों अलमारी, दीवान और बक्सा को तोड़कर चोरों ने सारा सामान खंगाल लिया था. आवास की जांच करने पर अलमारी के लॉकर में रखा लगभग दस लाख रुपए मूल्य का सोना-चांदी का दर्जनों जेवरात और दस हजार रुपये नगद गायब मिला. चोरों ने  जेवरात चोरी कर  जेवरात का खाली डब्बा घर में ही फेंक दिया है. चोरी की इस घटना से आस-पड़ोस में दहशत का माहौल है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!