spot_img

फुटपाथी दुकान को हटाने का नोटिस, दुनकानदारों के साथ सड़क पर उतरे कांग्रेसी

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर: 

 48 घंटे में टिनप्लेट और गोलमुरी के बाजारों से सैकड़ो फुटपाथी दुकानदारो को हटाने की नोटिस जिला प्रशासन द्वारा दिए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के बैनर तले दुकानदारों ने शहर मे विशाल रैली निकाली. रैली सड़को से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचा. जहां दुकानदारो को हटाने के लिए नोटिस के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान दुकानदारो के साथ कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने भी इसका विरोध किया. साथ ही राज्य सरकार और जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारे बाजी की गयी.

कांग्रेस पार्टी के नेताओ का कहना है कि शहर मे आए दिन विभिन्न इलाको में जिला प्रशासन द्वारा दुकान को हटा कर अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. कभी ट्रैफिक का हवाला देकर तो कभी सड़क चौड़ीकरण का नाम देकर. मगर आज टिनप्लेट और गोलमुरी मे इन सैकड़ो दुकान जो कि 30 से 40 साल से दुकान लगा रहे है. उनको अचानक दुकान हटाने का नोटिस दिया जाता है. ये दुकान सड़क पर नहीं है तभी भी हजारो लोगो को क्यो बेरोजगार किया जा रहा है. अगर इन दुकानो को हटाया जाता है तो इन दुकानदारों के साथ कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!