spot_img

देवघर में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े सब्जी व्यवसायी से पांच लाख की लूट


देवघरः 

देवघर में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. दिनदहाड़े शहर के सबसे व्यस्तम् सब्जी मंडी ईलाके से हथियार के बल पर पांच लाख की लूट की घटना सामने आयी है. 

तकादा कर लौट रहा था व्यापारी: 

देवघर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केशरवानी आश्रम के पास उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब अचानक एक बाईक पर सवार तीन युवकों ने हथियार के नोंक पर सब्जी व्यवसायी से पांच लाख की लूट कर ली. बताया जा रहा है कि आसनसोल मुंशी बाजार के रहने वाले उमेश साव पेशे से सब्जी व्यवसायी है. वह देवघर में विभिन्न सब्जी विक्रेताओं को थोक सब्जी सप्लाई करते हैं. सब्जी बिके्रताओं से तकादा कर लौटने के क्रम में वह केशरवानी आश्रम के पास एक दुकान से सामान खरीदने लगे. इसी दौरान तेज़ी से एक बाइक आयी. बाइक पर तीन युवक सवार थे. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवकों ने पहले पिस्टल दिखा डराया, फिर पैसे से भरे बैग छिन और हवाई फायरिंग करते फरार हो गये. बैग में पांच लाख से उपर की राशि होने की बात कही जा रही है. 

पुलिस कर रही तफ्तीश: 

घटना के बाद व्यापारी वर्ग सहमा हुआ है. वहीं सूचना पाकर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि लूटे गये राशि का आंकलन पूरा नहीं सामने आ पाया है. पांच लाख से उपर लूट की बात सामने आ रही है. साथ ही लोग हवाई फायरिंग की भी बात कर रहे हैं. सभी बिंदुओं को गंभीरता से देखते हुए छानबीन की जा रही है. 

वहीं, अपराधियों की बेखौफी देख लोगों में दहशत का माहौल है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!