spot_img

आधे घंटे की ‘बेमौसम’ बारिश में ही बिगड़ी शहर की ”सूरत”

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन

 

रिपोर्ट: आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह: 

गिरिडीह शहर को साफ़ और स्वच्छ रखने के मामले में पुरे झारखण्ड में तीसरा स्थान हासिल हुआ था. लेकिन नगर निगम शहर की साफ सफाई में कितनी गंभीर रहती है, इसकी बानगी देखने को मिली गिरिडीह रेलवे स्टेशन के बाहर धनबाद जाने वाली मुख्य मार्ग पर.

बारिश

यहाँ आधे घंटे की बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी. महज आधे घंटे की बारिश ने शहर की सूरत ए हाल को ही बिगाड़ कर रख दिया। कमोवेश यह नजारा शहरी क्षेत्र हर उस प्रमुख मार्ग का रहा. जहाँ आवागमन अधिक रहता है.

बताया जाता है कि गिरिडीह के नाली में कचड़ा जमा रहने के कारण हल्की बारिश से नाली का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है. लिहाजा यह स्थिति शहर के तमाम सड़को की बनी रहती है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!