spot_img

आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी का किंग मेकर गिरफ्तार

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर:

आईपीएल मैच के दौरान सट्टाबाजी खेलाने वाले एक किंग मेकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

आरोपी के पास से 26 लाख 25 हजार रुपये, 300 ग्राम गहने, स्कार्पियो वैन,13 मोबाइल, लैपटॉप, कई एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट और अन्य जरूरतमंद कागजात बरामद की है.

सट्टेबाज़ी

बताया जा रहा है कि आईपीएल मैच के दौरान सट्टाबाजी के सरगना मो0 परवेज एक रन से लेकर हार जीत पर लोगों से दांव लगवाया करता था. जिसे रंगे हाथ पुलिस उसके घर मानगो के सुंदरवन फेज 2 से गिरफ्तार किया है. जिसका कनेक्शन कानपुर और अन्य शहरों जुड़ा हुआ था.

इसमें शामिल अन्य लोगो की भी पुलिस तलाश कर रही है।  

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!