spot_img

एक माह में आपराधिक घटनाओं से थर्रा उठी है लौहनगरी, पुलिसिया कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर:

जमशेदपुर में पिछले एक महीनों में गैंगवार में हुए हत्या और अन्य आपराधिक घटनायों से पूरा जमशेदपुर थर्रा उठी है. मानो पूरा जमशेदपुर फिलहाल अपराधियों के चुंगल में है,. जिससे निजात पाना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. आये दिन अपराधी घटना पर घटना अंजाम देते जा रहे है, और पुलिस के हाथ सभी मामलों में अब तक खाली है जिससे व्यवपारियो से लेकर मंत्री सरयू राय भी हो रहे हत्यायों से अचंभित है.और जिला पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया हैं . 

एक माह के भीतर लौहनगरी जमशेदपुर में अलग अलग घटनाओं में अब तक सात लोगों की हत्या हो चुकी है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. हालांकि महिला के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,लेकिन मानगो,सोनारी में हुए गैंगवार की घटनायों में और साकची बारीडीह के अन्य आपराधिक घटनायों में हुए हत्या के घटनायों से पुलिस की हाथ खाली है. 

►आकड़ों के अनुसार 30 अप्रैल को साकची थाना क्षेत्र मे अज्ञात तीन नकाबपोश अपराधियों ने जर्दा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि एक व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया. अपराधियों ने व्यवसायी के रुपयों से भरे बैग को लेकर रफूचक्कर हो गए, और अपराधी पुलिस चुंगल से फरार है.

दूसरी घटना में 7 मई को आधुनिक वर प्लांट के पास व्यवसायी अनिल गौड़ की हत्या कर दी इसमें भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसके अलावा तीसरी घटना 10 मई को सोनारी थाना क्षेत्र क्षेत्र के कागलनगर ऑटो स्टेंड के पास छह से सात की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें दो युवकों को गोली लगी है.और अपराधी अभी तक फरार है.

चौथी घटना 10 मई को ही मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत खड़िया बस्ती मे जहां अज्ञात अपराधियों ने विशाल सिंह नामक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया है. अपराधी अभी तक फरार।

पांचवी में घटना में 11 मई को मनिफिट में एक महिला की हत्या अपराधीयो ने कर दी जिसमे हत्यारा पकड़ा गया है.

छठी घटना में 13 मई के रात मानगो थाना क्षेत्र के बैकुंठनगर निवासी राहुल सिंह को अपराधियों ने चार गोली मारी और उसे नदी किनारे घायल अवस्था में फेंक दिया और हमलावर को भी लोगो ने मारा दोनो का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है. जो जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.

वही सातवी घटना में बारीडीह में चाकू मार कर अनमोल सिंह की हत्या कर दिया गया, अपराधी पुलिस के चुंगल में है, ऐसे में कई आपराधिक घटना अपराधियो द्वारा दिये गए जिसमें व्यवपारियो के निशाने बनाने और अन्य गैंगवार की घटनायों से व्यवपारियो से लेकर मंत्री सरयू राय अचंभित है,और कैसे सुधरेगा क्राइम इससे चिंतित है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!