जमशेदपुर:
जमशेदपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में डुमरिया से कौवाली और धालभूमगढ़ से हड्डियान में 120 करोड़ की लागत से दो बड़े सड़क बनाने की स्वीकृति मिलने पर जमशेदपुर सांसद विधुत वरण महतो ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी है.
जमशेदपुर सांसद ने कहा है कि इससे उन क्षेत्रों के ग्रामीणों की एक बड़ा ही सहूलियत मिलेगी जो बिना कोई तकलीफ किये जमशेदपुर आ जा सकते है. इसके लिए वे दोनों सडको का शिलान्यास जल्द करेंगे और एक तोहफा के रूप में लोगो को राज्य सरकार देगी, जो आज़ादी के बाद से ही लोग सड़क के अभाव में तरस रहे थे कि कब सड़क बनेगी।
ग्रामीण क्षेत्रो को शहर से जोड़ने की प्रयास को लेकर धालभूमगढ़ से हडियान होते हुए गुड़ा पिकेट तक लगभग 25 किलो मीटर बनेगी। वही डुमरिया फोरेस्ट से लेकर डाकबंगला खैरबनी हरिणा कौवाली लायलाम घाटी ओडिसा के सिमा तक 35 किलो मीटर बनने वाली है, जो जल्द ही लोगो को एक नये सौगात के रूप में दे दी जाएगी।