spot_img

बेटी को विदा कर सो गए थे सभी, नींद खुली तो उड़ गए होश

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

रिपोर्ट:मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर:

लौहनगरी जमशेदपुर में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. जहां साकची थाना क्षेत्र के कासीडीह बगान नम्बर तीन में शादी के समारोह बीत जाने के बाद चोरों ने बीती रात घर में घुसकर करीब डेढ़ लाख के गहने और अन्य सामान लेकर फरार हो गए है.

चोरी हुए सामन में कुछ चांदी के गहने पड़ोस के छत पर मिला है. जिससे घटना के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई. 

 परिवार वालो ने बताया कि कल ही लड़की की बिदाई कर सभी सो रहें थें.  कब चोर आया और चोरी कर फरार हो गया पता ही नही चला है, जिससे वे लोग घबराए हुए है. वही परिवार वालो ने नजदीकी साकची थाना में मामला दर्ज करा दिया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मगर देखना यह है कि पुलिस इस चोरी की घटना का खुलासा कब तक कर पाती है ।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!