spot_img

बरामद जेवरातों की पहचान को लेकर टीआई परेड

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


बोकारो: 

बोकारो सिटी थाना में सिटी डीएसपी, सिटी इंस्पेक्टर और चार दंडधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में एसबीआई से चोरी गए करोड़ो के जेवरात में बरामद हुए कुछ जेवरातों की पहचान को लेकर बैंक के पीड़ितो का टी.आई परेड कराया गया.

चोरी गए जेवरातों में जो जेवरात बरामद हुए हैं उनकी पहचान बैंक के ग्राहक कर सके इसको लेकर टी.आई परेड हुआ. बताते चले कि एसबीआई के 72 लॉकर से चिकना गिरोह के सदस्यो ने करोड़ो की जेवरात की चोरी कर ली थी. बोकारो पुलिस ने मामले में 11 से अधिक अपराधियों के साथ जेवरात खरीदने वाले सोने-चांदी के व्यवसायी को गिरफ्तार कर चोरी के कई जेवरात को बरामद किया था.

जेवर

मुख्य सरगना हसन चिकना के फरार रहने के कारण उसके पास रखे चोरी के जेवरात को बरामद करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है. ऐसे में बैंक के अन्य ग्राहकों को अपने जेवरात मिलने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है.

तीन दिन तक चलने वाले टीआई परेड में बैंक के ग्राहक आज पहले दिन अपने जेवरात की पहचान को लेकर पहुंचे और कई लोगो ने अपने गहनो की पहचान भी की. ऐसे में अब देखना यह होगा कि पुलिस किस तरह इन बेंक के ग्राहको को संतुष्ट कर पाती है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!