धनबाद:

धनबाद में बरवड्डा से लेकर सिटी सेंटर तक प्रस्तावति फोर लाइन बनाने का काम धनबाद में तेजी से चल रहा है. क्योंकि धनबाद पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे है. इसलिए नोटिस का समय सिमा भी ख़त्म नहीं हुआ और चला दिया गया बुलडोजर।

जिला प्रशासन ने सात दुकान पर चला दिया बुलडोज़र:
धनबाद के बरटांड़ में फोर लाइन के तहत आने वाले सात जिला परिषद् के दुकानों को धवस्त कर दिया गया. जिसका विरोध स्थनीय दुकानदार कर रहे है. दुकानदार की माने तो जिलाप्रशासन द्वारा फोर लाइन रोड निर्माण को लेकर दुकान को तोडा जा रहा है.
दुकानदारों के खाने पर संकट:
कुछ भी पुछे जाने पर सिर्फ यही कहा जा रहा है कि पीएम आ रहे है. दुकानदारो ने दुकान के बदले दुकान देने की मांग जिला प्रशासन से की है. कहा की 20 वर्षो से दुकान चला कर अपने परिवार का पेट पल रहे है. अब दुकान ही नहीं रहेगा तो घर कैसे चलेगा।