spot_img
spot_img

यहां चापाकल से नहीं निकलता है पानी, बांधी जाती है बकरी

रिपोर्ट: उपेंद्र कुमार 

देवघर/देवीपुर: 

भीषण गर्मी में हर तरफ पेयजल के लिये त्राहिमाम है. देवीपुर प्रखंड के अधिकांश गांवों में चापाकल खराब पडा हुआ है। लेकिन पेयजल स्वछता विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।

विरोध

जानकारी हो कि धोबाना पंचायत के कोल टोला में चापाकल वर्षों से खराब पडा हुआ है। चापाकल खराब रहने के कारण लोग उसमें बकरी बांधने का काम कर रहे हैं। कोल टोला के लोग कुंए का काला पानी पीने को विवश है।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार चापाकल की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है. 

ग्रामीण

वहीं रामुडीह पंचायत के सुलतानपुर गांव में एक माह से चापाकल का हैंडिल टुटा हुआ है। ग्रामीण कहते है कि चापाकल का हैंडिल टुट जाने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। लोग पानी के लिये दूसरे के कुंआ व चापाकल पर निर्भर है। वह भी पानी लाने के लिये दूर जाना पडता है। लोगों ने पीएचडी विभाग से जल्द से जल्द चापाकल का हैंडिल लगाने की मांग की है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!