जामताड़ा:
ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत पंचमोरिया गांव की है।
बताया जा रहा है कि 4 वर्षीय बच्ची जुबेरन खातून सड़क किनारे खेल रही थी, इसी बीच ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चैनपुर बादलपुर सड़क को जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक और पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। स्थानीय लोग मुआवजा के तौर पर 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस घटना के तुरंत बाद मामले को समझौता के माध्यम से निपटारा करने का प्रयास किया गया लेकिन निपटारा नहीं हो पाया।
बच्ची की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.