spot_img

ससुराल लौट रही थी नई नवेली दुल्हन, सड़क हादसे में दूल्हा, दुल्हन और ड्राइवर की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट: एजाज़ अहमद 

देवघर/मधुपुर: 

मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के मार्गोमुंडा थाना अंतर्गत फुलची गांव में उस वक़्त मातम पसर गया. जब नई नवेली दुल्हन बनी बेटी कुछ देर पहले ही ससुराल के लिए निकली थी, और उसकी सलामती की दुआ कर रहे परिजनों को यह खबर मिली कि अब उनकी बेटी कभी लौट कर मायके नहीं आएगी।  

मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के मार्गोमुंडा थाना अंतर्गत फुलची गांव निवासी दिलीप राय की पुत्री कुमारी रूमा अपने पति रवि कुमार राय के साथ बोलेरो में सवार होकर अपने मायके से ससुराल बिहार के बांका जिला अंतर्गत पुनसिया गांव लौट रही थी. इसी दौरान भागलपुर-हंसडिहा मुख्य सड़क के पास बस और बोलेरो की ज़बरदस्त टक्कर हो गयी. बस की चपेट में आने से नई नवेली दुल्हन कुमारी रूमा, पति रवि और बोलेरो चालक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. वहीं बोलेरो में सवार एक अन्य परिजन की हालत गंभीर है. 

सड़क हादसा

बताया  जाता है कि 29 अप्रैल 2018 को कुमारी रूमा की विवाह बडी धूमधाम से हुई थी. घटना के बाद फूलची गांव में मातम पसरा है. 

मायके से ससुराल जा रही थी बेटी: 

नवविवाहित बेटी और दामाद शादी के बाद कुछ दिन के लिए मायके फुलची आये हुए थे. रस्म अदायगी के बाद बेटी और दामाद बांका जिला अंतर्गत पुनसिया गांव के लिए निकले थे. बेटी के ससुराल पहुँच कर फ़ोन का इंतजार फुलची में परिजन कर रहे थे कि अचानक घर वालों को पता चला कि उसके बेटी, दामाद और वाहन चालक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली पूरा फुलची गांव मातम में छा गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन दुमका की ओर रवाना हुए.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!