spot_img

पुलिस पर हमला करने वाले 19 आरोपियों को सात-सात साल की सज़ा


बोकारो:

चंद्रपुरा थाना अन्तर्गत नर्रा ग्राम में बच्चा चोरी के संदेह में एक युवक की पिटाई करने के दौरान बचाने गए पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले 19 आरोपियो को तेनुघाट कोर्ट के जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये सात साल की सजा सुनायी है. 

04 अप्रैल 17 को चंद्रपुरा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारिका राम ने मामला दर्ज कराया था. मोब्लिचिंग के मामले में जिला जज द्वितीय की अदालत ने पूर्व में ही 10 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी.

ज्ञात हो कि चार अप्रैल 2017 को बच्चा चोरी के आरोप में चंद्रपुरा थाने के नर्रा गाँव में शमसुद्दीन अंसारी की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। वह अपने ससुराल नर्रा आया था। इस दौरान उपस्थित भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया था। जब पुलिस शमसुद्दीन को भीड़ से बचाने गयी तो भारी भीड़ ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया था. पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था साथ ही भीड़ के द्वारा किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे. 

उसी दौरान दो मामला दर्ज कराया गया था. दोनों मामले में एक-एक आरोपी पर पुलिस द्वारा अनुसन्धान किया जा रहा है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!