पलामू:
पलामू से शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. तरहसी थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना है. जहां एक युवक ने अपने ही गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और जब असफल रहा तो उसे जान से मारने की कोशिश की गयी.
बताया जा रहा कि नाबालिग लड़की गांव के ही चौक से शाम 7:00 बजे पकौड़ी खरीद कर घर लौट रही थी, इतने में दरिंदे ने उसे पकड़ कर गांव के आहर के पास कब्रिस्तान की ओर ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया और जब बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी तो असफल होने पर गला दबाने कर जान से मारने का प्रयास किया। लड़की ने जब आवाज़ लगाई तो गांव के लोग दौड़े और बच्ची को बचाया।
मामला तहसील थाना में दर्ज करा दिया गया है. गांव के ही सोनू अंसारी पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है. वही पुलिस लड़की को मेडिकल जाँच के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर तहसील थाना प्रभारी रामचंद्र महतो द्वारा आरोपी के पकड़ने के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है.