रिपोर्ट: आशुतोष श्रीवास्तव
गिरिडीह:
गिरिडीह में अब पुलिस और संवेदक साथ-साथ मिलकर काम करते हुए विकास योजनाओं को गति देंगे।
पीरटांड़ में हुई नक्सली घटना के बाद से पुलिस विभाग ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा ने जिले भर के लगभग 50 संवेदकों के साथ एक बैठक की। बैठक में रणनीति तैयार हुई कि विकास योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए पुलिस और संवेदक आपस में समन्वय स्थापित कर काम करेंगे।
गौरतलब है कि मंगलवार रात नक्सलियों ने पीरटांड़ में सड़क निर्माण करने वाले यादव कन्स्ट्रक्शन के कैम्प पर हमला बोलकर कई गाड़ियों को फूक दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले में गंभीरता से विचार कर रही थी।
इस बावत एसपी श्री झा ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में काम करने वाले संवेदक अब हमेशा पुलिस के साथ मित्रवत संबंध के तहत काम करेंगे। नक्सलियों की एक-एक मूवमेंट की जानकारी पुलिस को मिलते रहेगी ताकि वक्त रहते समाज से भटके लोगो को सबक सिखाया जा सके.