spot_img

देवघर विधायक नारायण दास पर जानलेवा हमला

रिपोर्ट: राजकुमार 

देवघर: 

देवघर विधायक नारायण दास पर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया गया है. जिसमे विधायक और उनका परिवार बाल-बाल बचा. 

घटना बुधवार रात की है. विधायक ने बताया कि वह कल दिनभर अपने आवास कोयरीडीह में ही थे. कल रात अपने परिवार के साथ देवघर शहर गये थे. देवघर से वापस कोयरीडीह लौटने के क्रम में बसंतपुर और बंजर के पास पुलिया पर उनके गाड़ी पर हमला हुआ. विधायक ने बताया कि पुलिया के पास अचानक से कस के आवाज़ आयी. ऐसा लगा मानो भूकंप आ गया हो. गाड़ी अनबैलेंस भी हो गयी और अचानक रुक गयी. जब देखा तो ड्राइवर के साइड के शीशे पूरी तरह टूटे हुए थे. शीशा का टुकड़ा ड्राइवर और उनकी बेटी के आँख में भी जा पड़ा था. बोडीगॉर्ड द्वारा तुरंत आसपास देखा गया. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए तुरंत जैसे तैसे गाड़ी चला डाइवर सभी को ले मौके से निकला। 

विधायक ने बताया कि तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी गयी. जब रूक कर देखा गया तो गाड़ी के अगली सीट के दोनों ओर के शीशे चकनाचूर थे. उन्होंने कहा कि किसी ट्रेंड द्वारा जान मारने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया गया है. 

विधायक ने इस घटना को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि कोई मेरी हत्या करना चाहता है. 

वहीं घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई तेज़ हो गयी है. देवघर एसडीपीओ दीपक पांडेय सुबह विधायक के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि छानबीन गंभीरता के साथ हो रही है. जल्द ही खुलासा हो जायेगा। 

इधर, जैसे-जैसे मामले की सूचना शुभचिंतकों को मिल रही है. वैसे-वैसे लोग विधायक से मिलने पहुँच रहे हैं. सुबह से ही विधायक के घर पर लोगों का ताँता लगा है.  

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!