बोकारो:
चास थाना क्षेत्र के तारा नगर मोहल्ले में गुरुवार की सुबह मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीजीएच भेज दिया है। चास डीएसपी महेश कुमार सिंह ने बताया कि तारा नगर के रामबालक लाल की हत्या की गई हैं। पुलिस के मुताबिक मामले में उसी मोहल्ले के सागर सिंह, श्याम कुमार, हीरालाल आरोपित किये गए हैं।
बता दे कि छह दिन पूर्व मृतक के रिश्तेदार से विवाद हुआ था। इसी दौरान आरोपियों की रिश्तेदार ने शिकायत कर दी, जिसके बाद बुधवार की रात आरोपियों ने मृतक रामबालक के घर पथराव भी किया।जिसकी सूचना चास पुलिस को उसी रात दी गयी, पुलिस भी आई लेकिन आरोपी घर पर नही मिले जिसके कारण पुलिस लौट गई।
आरोप है कि दूसरे दिन सुबह तीन बाइक पर सवार होकर सागर सिंह अपने लाव लश्कर के साथ में आया था और वृद्ध की हत्या कर दी। पुलिस आपरधियो के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है। घटना स्थल पर कई पत्थर भी पड़े हैं, घटना से पूरा मुहल्ला सहम गया है।