जामताड़ा:
जामताड़ा में मैथन पावर लिमिटेड से सप्लाई हो रहे 1 लाख 32 हजार के 3 टावर के गिरने से उत्तर भारत में बिजली संकट गहरा सकता है।
1 लाख 32 हजार का ये टावर अहले सुबह तेज आंधी से गिर गया है। यह घटना जामताड़ा के वीरगांव के पास की है। स्थानीय सूत्रों की माने तो मैथन पावर लिमिटेड द्वारा 11 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की जाती है और इसमें सेंट्रल पूल के लिए आवंटित बिजली इसी टावर के माध्यम से भेजा जाता है। सुबह आए आंधी ने 3 टावर को क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसके मरम्मती में 1 सप्ताह से अधिक समय लग सकता है।
हालांकि मैथन पावर लिमिटेड से यह बिजली कहां जाती है और उसके मरम्मती में कितने दिन लगेंगे इसकी आधिकारिक पुष्टि बिजली विभाग के द्वारा नहीं की गई है। जामताड़ा के बिजली विभाग के अधिकारियों से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने इससे संबंधित किसी भी तरह की जानकारी देने से असमर्थता जतायी है।