spot_img

शिक्षा विभाग का कारनामा, 10 माह के बच्चे के नामांकन को तैयार विद्यालय

रिपोर्ट: देवाशीष भारती 

जामताड़ा:

जामताड़ा शिक्षा विभाग का कारनामा देखिए। लगभग 10 महीने के बच्चे का नामांकन विद्यालय में करवा रहे हैं।

यह 10 माह का बच्चा करमाटांड के भीम मंडल का पुत्र शिवम कुमार मंडल है। जिसका जन्म 11 जुलाई 2017 को हुआ है। बच्चे के पिता ने निर्धन होने के कारण बच्चे को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन दिया है और जिला शिक्षा अधीक्षक ने सरस्वती शिशु मंदिर करमाटांड के प्राचार्य को बच्चे के नामांकन के लिए अग्रसारित भी कर दिया है।

आवेदन

सबसे गंभीर पहलू यह है कि उक्त आवेदन के साथ बच्चे का पता एवं पहचान फॉर्म भी संग्लन है जिसमें उसकी उम्र 11-07-2017 दर्ज किया हुआ है. जिसे मुखिया और उपमुखिया ने प्रमाणित भी किया है। जब बच्चों के विद्यालय में नामांकन के लिए न्यूनतम उम्र के बारे में जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक से बात की गई. तो उन्होंने बताया कि बच्चों की न्यूनतम उम्र 5 वर्ष होनी चाहिए।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब नियम पता है तो आखिर इस तरह की लापरवाही कैसे हुई है। या तो अधिकारी आवेदन को गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं देते हैं और नहीं तो सिस्टम में कहीं कोई बड़ी खामी है।

हालांकि जब इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने आवेदन के गलत होने का हवाला दिया है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!