जमशेदपुर:

जमशेदपुर के सोनारी के क्षेत्र में मोबाइल छिनतई करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए दोनों के पास से छीने गए मोबाइल और एक स्कूटी पुलिस ने बरामद की है. पकड़े गए दोनों आरोपियों में एक जुबेनाइल है जो अपने साथियों के साथ आते-जाते लोगों की मोबाइल छिनतई किया करता था.
पुलिस ने बताया कि दो अप्रैल को कुम्हारपाड़ा के रहने वाले सत्यजीत बनर्जी का मोबाइल राह चलते छीना गया था. जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर छानबीन कर रही थी. अनुसन्धान के क्रम में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसमे एक समीर अंसारी कपाडीह थाना का रहने वाला है और एक जुबेनाइल है. लुटे गए मोबाइल के साथ साथ छिनतई में इस्तेमाल किये गए स्कूटी को भी ज़ब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि कुछ लड़कों की टीम इस घटना को अंजाम दे रही है. दोनों के अन्य साथियों की तलाश जारी है.
हालाँकि पुलिस यह भी छानबीन कर रही है कि यह गिरोह प्रोफेशनली काम कर रहा है. या किसी कुसंगति में आकर ऐसा किया जा रहा है.