spot_img

बूँद-बूँद को तरसता आबादगंज

रिपोर्ट: करुणा करण 

पलामू:

पलामू में गर्मी आते ही पेयजल संकट से लोगों को जूझना पड़ता है यह आम बात है, मगर जिले के मेदिनीनगर शहर के आबादगंज मुहल्ला पूरी तरह से ड्राई जोन है.  पिछले दो दशकों से ड्राई जोन के रूप में चर्चित आबादगंज में आज तक पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं। हालात इतने बदतर है कि लोग शादी का कार्ड में भी पानी घर से लेकर आने का आग्रह करते हैं. या फिर गांव में जाकर शादी करते हैं.

सुबह से ही होती है पानी को जद्दोजहद: 

मेदिनीनगर शहर का आबादगंज मोहल्ला पूरी तरह से ड्राई जोन के रूप में जाना जाता है. दरअसल साल के तीन माह ही यहां के लोगों को चापानल से पानी मिल पाता है. बाकि पूरा साल पेयजल की समस्या से यहां के मोहल्लेवासी जूझते हैं. कई बार राजनेताओं के चुनावी मुद्दा भी आबादगंज को पानी दिलाना होता है. मगर पिछले दो दशकों से यह हालात बनी है. सुबह से ही लोग डब्बा, बाल्टी साइकल में लगाकर या माथा पर लेकर इधर उधर पानी के लिए जद्दोजहद करने लगते हैं । स्थानीय लोगों की माने तो अब भरोसा ही टूट गया है कि आबादगंज में पेयजल की व्यवस्था होगी।

पाइप लाइन पर दबंगों का कब्ज़ा:

मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र का आबादगंज मोहल्ला 14 नंबर वार्ड के अंतर्गत आता है. कई इलाके में पाइप लाइन बिछी  है मगर कुछ दबंगों की वजह से वह पानी को पूरे इलाके में नहीं जाने देते हैं. जिससे आज आबादगंज का ज्यादातर इलाका पेयजल समस्या से जूझ रहा है. लोग टैंकरों और डब्बू का पानी खरीदने को मजबूर है । 

रटा-रटाया जवाब:

इधर जब इस गंभीर मसला पर जिले के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की गयी तो यही रटा-रटाया जवाब मिला की व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी। कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने यह भी कहा कि लोगों में जागरुकता की कमी है. हालाकि वे भी स्वीकार कर रहे हैं की धांधली की जा रही है. कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया ।

बहरहाल, जिला प्रशासन और राज्य सरकार को सजग होने की आवश्यकता है जिससे की जनता तक पानी पहुंच सके और जनता को पेयजल जैसी गंभीर संकट से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!