बोकारो:
बोकारो में अपराधियों पर से पुलिस का ख़ौफ निकल चुका है। यही कारण है कि दिनदहाड़े अपराधी भीड़-भाड़ वाले इलाके से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है और पुलिस अंधेरे में हाथ-पांव मार अपराधियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है।
सेक्टर चार थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से पैसा निकाल घर लौटने के क्रम में बाइक सवार आपरधियों ने दिनदहाड़े 6.35 लाख रुपए हथियार के बल पर लूट ली। पुलिस सीमा को सील कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मालूम हो सिटी सेंटर निवासी राघवेंद्र कुमार बैंक से राशि लेकर ज्यों ही बाहर निकले कि घात लगाए सशस्त्र आपरधियों ने उनकी बैग लूट ली। शोरगुल के बाद मामले से लोग अवगत होते तबतक अपराधी निकल पड़े।
पुलिस के मुताबिक अगले महीने राघवेंद्र के बेटे की शादी होनेवाली थी। पुलिस ने अपराधियों का पीछा करना शुरू की, लेकिन समाचार प्रेषण तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई थी। पुलिस ने मामले के शीघ्र उद्भेदन करने का दावा किया है।