spot_img

बाल मज़दूरी ने ले ली जान, मौत के बाद सड़क जाम व आगजनी, काबू पाने के लिए पुलिस ने चलाया डंडा


बोकारो:

बाल मज़दूरी अभिशाप है….. बोकारो में बाल मज़दूरी ने एक बच्चे की जान ले ली है.

14 वर्षीय एक बालक डेकोरेशन का कार्य करने के दौरान दो मंजिला छत से गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गया. कार्य कर रहे अन्य लोगो ने तत्काल उसे स्थानीय निजी नर्सिंग होम लाया जहां चिकित्सको ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मामले में डेकोरेटर्स और परिजनो के बीच सहमती बनी औऱ बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौप दिया गया. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद परिजन बच्चे का शव को लेकर चास बोकारो रांची धनबाद पथ के चास चेकपोस्ट पहुंचक सड़क को जाम कर दिया.

स्थानीय लोगो ने बीच सड़क पर टायर जलाकर बच्चे को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ गए.अचानक हुए सड़क जाम की सूचना पर चास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिर जाम कर रहे लोगो को हटाया गया. नहीं मानने  वालों पर लाठी चार्ज भी किया गया. भागने के दौरान एक दो-लोगो का पैर टायर की आग की चपेट में भीआया.

स्थानीय लोगो का कहना है कि बच्चा एक डेरोरेटर्स के माध्यम से कैलाश नगर में सजावट का कार्य कर रहा था और इसी दौरान दो मंजिला मकान के उपर से गिर गया.

बहरहाल पुलिस परिजनो के एफआईआर के आधार पर मामले की जांच कर कारवाई शुरु कर दी है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!