बोकारो:
सुदामडीह के महुलबनी धनबाद का रहने वाला श्रीनिवास सिंह का शव पुलिस ने शनिवार को बोकारो जिला के चंदनक्यारी प्रखण्ड के अमलाबाद ओपी थाना क्षेत्र के शिबुडीह के बंद कोयला खदान से बरामद किया था. मामले में पुलिस ने हत्या के दो आरोपी चंदनक्यारी निवासी जरासंघ महतो उर्फ बुधु महतो और सुशील महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एसपी कार्तिक एस की माने तो हत्या का कारण अवैध संबध और पैसे का लेनदेन मुख्य वजह है. बताया जा रहा है कि सुदामडीह का रहने वाला श्रीनिवास सिंह सूद का काम करता था और इसी दौरान चंदनक्यारी के जरासंघ महतो को उधार के तौर पर 80 हजार नगद दिया। इस दौरान श्रीनिवास ने अपने गांव में ही जरासंघ महतो को घर दिलवा दिया. तभी जरासंघ महतो की पत्नी के साथ श्रीनिवास सिंह का अवैध संबंध हो गया. मामले मे दोनो के बीच कई बार विवाद भी हुआ. तीन मई को जरासंघ महतो अपने दोस्त सुशील महतो के साथ श्रीनिवास की हत्या की साजिश रची और उसे पूजा व प्रसाद के बहाने चंदनक्यारी प्रखंड के अमलाबाद ओपी स्थित बंद पड़े कोयला खदान के पास लाया और फिर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद मृतक का कपड़ा उतारकर कोयले के खदान में फेककर चलता बना. मृत के भाई रामनिवास सिंह के द्वारा अमलाबाद ओपी में तीन मई को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था.