देवघर/मधुपुर:
मासूम बच्ची को गोद में लिये बिंदु पहुंची महिला थाना, कहा लड़की जन्म देने पर ससुराल वालों ने की मारपीट और घर से निकाला। एसे में कैसे बचेगी बेटियां…
जब बेटी जन्म देने पर विवाहिता को उसके ससुराल वाले कहते हैं कि मार डालो इस लड़की को… तुमने तो बेटी जन्म दिया है. करीब एक माह की मासूम बेटी और बहू को घर से निकाल दिया जाता है. बिंदु देवी का कसूर बस इतना है कि उसने एक नन्हीं परी को जन्म दिया. मामला मधुपुर थाना क्षेत्र के कुसाहा गांव का है.
बेटी जन्म देने पर घर से निकाला:
बिंदु की शादी हिंदु-रीति रिवाज से वर्ष 2017 में मधुपुर थाना क्षेत्र के कुसाहा गांव निवासी टिंकु कुमार दास के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही बिंदु देवी के ससुराल वाले पहले तो नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते. उसके बाद जब दंपत्ति से एक पुत्री हुई तो मामला और भी बढ़ गया. बेटी जन्म देते ही उन्हें घर से निकलने और यहां तक की जन्मी बेटी को मार डालने का दबाव बनाये जाने लगा. बिंदु देवी अपनी दर्द भरी दास्तान सुनाते हुए कहती है कि उनके साथ मारपीट और जलाने का भी प्रयास किया गया. बेटी को जन्म देने पर सास और ससुर ने घर से निकाल दिया. घटना के बाद बिंदु के पति को उसके ससुराल वालों ने सूरत भगा दिया.
पुलिस से शिकायत:
बिंदु की मां कहती है कि जब भी बेटी को लाने के लिए बेटा को भेजते था तो उसके साथ भी मारपीट किया जाता था. बेटी को कमरे में बंद कर मारपीट की जाती थी. बिंदु की मां को भी उसके सास और ससुर ने मारपीट किया. मामला काफी गंभीर होने पर मधुपुर महिला थाना पहुंचकर बिंदु ने लिखित शिकायत देते हुए सास और ससुर के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने का गुहार लगायी है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.