साहेबगंज:
साहेबगंज मे अवैध क्रशर और माइंस चलाने वाले की अब खैर नहीं।
साहेबगंज के डीसी संदीप सिंह ने जिला टास्क फोर्स गठित कर वैसे अवैध क्रशरों और माइंस को ध्वस्त करने का सख्त निर्देश दिया है जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष सह डीएफओ मनिष तिवारी के अलावा जिले के कई पदाधिकारी को इस टीम मे रखा गया है.
वही इसकी कारवाई शुरू करते हुए करीब 50 से अधिक क्रशरो को ध्वस्त किया गया है इस कारवाई से अवैध क्रशर चलाने वाले मे हड़कंप मची हुई है.
जिले के उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि अवेध क्रशर को ध्वस्त किया गया और FIR भी किया गया है. सीटीओ और संबधित कागजात के गाइड लाइन वाले ही क्रशर इस जिला मे चलेगे और अवैध वाले को बक्शा नहीं जाएगा।
वही इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष DFO मनीष तिवारी ने कहा कि यह अभियान तब तक चलता रहेगा। जब तक अवैध खनन का सफाया नहीं हो जाता। पहला चरण में भी अभियान चला था, अभी दूसरा चरण चल रहा ह, इसी तरह तीसरा चरण भी चलेगा और जिला से अवैध खनन और क्रशर को सफाया कर दिया जाएगा। अभी 50 से अधिक क्रशरो को ध्वस्त किया गया है.
वही जिला में पत्थर माफियाओ के बीच कही खुशी है तो कही गम। कुछ पत्थर व्यवसायी ने जिले के उपायुक्त को इस कदम के लिए बधाई देते नजर आये और कहा कि हर किसी के पास पेपर होना ही चाहिए , यह सराहनीय कदम है ।