धनबाद:
धनबाद के नया बाजार ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार से बैंक मोड़ की ओर जा रही एक Indigo कार में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
आग लगते ही किसी तरह बैलेंस कर कार मालिक ने कार को रोका और ऑटो चालकों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी भी ऑटो चालक ने उसकी मदद नहीं की. आखिरकार कार की आग ने भयानक रूप अख्तियार कर लिया और कार धूं- धूं कर जलने लगी।
कार में कुल 3 लोग सवार थे. लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें कोई भी व्यक्ति हताहत या फिर जख्मी भी नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
बैंक मोड़ थाना प्रभारी शमीम अहमद भी मौके पर पहुंचे और आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।