दुमका:

दुमका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के पास कुआँ से एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया है।

कुएं से बरामद शव की पहचान नहीं हो सकी है। युवक के शरीर पर एक भी कपडा नहीं है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कर कुआँ में फेक दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और युवक की पहचान के लिए दूसरे थाना में भी पुलिस द्वारा सूचित किया गया है। जिस जगह कुआँ से तैरता हुआ शव बरामद हुआ है उसके अगल-बगल एक भी घर नहीं है और इलाके को माली बगान के नाम से जाना जाता है।
घटना स्थल से कुछ ही दुरी पर रेलवे याड है। पुलिस की माने तो हवादार स्थल होने के कारन नशा की हालत में युवक आया होगा और कुआँ में गिर गया होगा इसका सही सत्यापन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी कि इसकी हत्या है या दूसरे किसी कारन से इस युवक की मौत हुई है।बहरहाल पुलिस शव की पहचान होने के बाद ही स्पस्ट हो सकता है कि असली वजह क्या है।