रिपोर्ट:एजाज़ अहमद
देवघर/मधुपुर:
बैद्यनाथधाम-हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से मधुपुर स्टेशन में एक 12 वर्षीय बच्चे को RPF ने उस समय उतार लिया, जब वह अपने माता-पिता से भटककर जसीडीह से मधुपुर आ गया.
बताया जाता है कि बोकारो के पवन झा अपनी पत्नी व पुत्र अभिनव के साथ जसीडीह स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए आये हुये थे. वह बोकारो की ओर जा रहा था. इसी बीच बैजनाथ धाम-हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी। भीड़-भाड़ होने के कारण अभिनव ट्रेन पर सवार हो गया. लेकिन उसके परिजन जब तक ट्रेन पर सवार होते तब तक ट्रेन खुल गई.
इसकी सूचना परिजनों ने जसीडीह स्टेशन प्रबंधक को दिया. उसके बाद RPF की मदद से उक्त ट्रेन के मधुपुर पहुंते ही बच्चे को उतारा गया. इसके बाद बालक को परिजन के हाथ सौंप दिया गया.